opposition news
mayawati on muslims मायावती को नहीं चाहिए मुस्लिम वोट
#मुस्लिम समाज के भरोसे का अपमान करते हुए #बहुजन_समाज_पार्टी की स्वंयभू #अध्यक्ष #मायावती ने अपनी हार के लिए #मुस्लिम_समाज को ज़िम्मेदार ठहराया है। शायद उनका मानना है कि मुस्लिम समाज उनका गुलाम है और मुस्लिम समाज उनकी मर्ज़ी के बग़ैर कोई फैसला नहीं ले सकता। मायावती का मानना है कि चाहे #मुलायम_सिंह_यादव हों या #अखिलेश_यादव उनसे समझौता करने का अधिकार केवल मायावती को है लेकिन अगर मुस्लिम समाज सीधे उनसे जुड़ेगा तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#mayawati #muslims #mayawati_muslims #election2022 #upelection #upelection2022