मन की बात अब राजनीतिक मुद्दा बनती जा रही है। पीएम मोदी की मन की बात पर लाखों डिसलाइक यानि नापंसद के आने के बाद बीजेपी आईटी सेल ने मोर्चा संभाल लिया है। बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि ये सब कांग्रेस की साजिश से हुआ है। उन्होने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा है कि सिर्फ दो फीसद डिसलाइक ही भारत के हैं जबकि बाकी 98 प्रतिशत डिसलाइक विदेश से किये गये हैं। अमित मालवीय ने तो यहां तक कहा है कि इसमें तुर्की तक कनेक्शन है। इस कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। लेकिन सच्चाई यही है कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात में लाखों की तादाद में डिसलाइक आने से बीजेपी सकते में है। कहा जा रहा है कि जिस तरह पीएम ने बच्चों की खिलौनो की चर्चा की, कुत्तों की चर्चा की, ओणम की उससे शायद लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों को खासतौर से छात्रों को इंतज़ार था कि जेईई पर बात होगी नीट पर बात होगी परीक्षाओं पर बात होगी बेरोजगारी पर बात होगी। शायद यही वजह है कि मन की बात के यू ट्यूब वीडियो पर लाखों डिसलाइक यानि नापसंद आए हैं। न्यूज विद आजाद खालिद मे फिलहाल आज इतना ही।#mannkibaat #pmmodikimannkibaat #pmkimannkibaat #mannkibaatdislike #speakupforsscrailwaystudents #studentsdislikepmmodi #postponeneetjee #WaitingListSscCgl
