प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को डिस्लाइक यानि नापसंद किये जाने ख़बर सोशिल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। दरअसल यू ट्यूब पर मन की बात की वीडियो को पसंद करने के मुकाबले में नापसंद लोगों की तादाद बहुत बताई जा रही है। इस मामले में लोगों ने कई डिजिटल प्लेटफार्म्स के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये हैं। यह एक गंभीर बात है। ये विपक्षी दलों की बड़ी साज़िश का नतीजा प्रतीत होता है। प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में इसी पर चर्चा करते हैं आज। primetime #primetimenews #primetimenewswithazadkhalid #azadkhalid #mannkibaat #pmkibaat
