लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से कांग्रेस अपनी पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को एक साथ दो राज्यों पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर थे।
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद राहुल गांधी का दोनों राज्यों में पहला दौरा था। पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सीएम ममता और पीएम मोदी के काम करने का ढंग बिल्कुल एक जैसा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही सरकारें बिना किसी की सलाह मशविरा के और जनता की आवाज की अनदेखी कर चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की कार्यशैली एक जैसी है और आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि वह “अपने भाषणों में केवल झूठे वादे” करते हैं।
राहुल गांधी ने मालदा की रैली में कहा- “नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में झूठ बोलते हैं। जहां भी वह जाते हैं एक के बाद एक झूठ बोलते हैं।” अप्रैल 2016 के बाद राहुल की यह पहली पश्चिम बंगाल में रैली थी।