Breaking News

गत्ता फ़ैक्टरी व डेंटल क्लिनिक में भीषण आग, लाखों का नुकसान

opposition news गाजियाबाद(17 मई,2024) साहिबाबाद में औद्योगिक क्षेत्र साइड 4 में गुरूवार को गत्ता बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई।

तेज लपटों से आसपास की फैक्टरियों में आग फैलने का खतरा भी बढ़ गया था। सूचना के बाद वैशाली स्टेशन से अग्निशमन की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी  राहुल पाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में जैनसन्स कोरोपैक एलएलपी के नाम से अंकुर जैन की गत्ता बनाने की फैक्टरी है। जिसमें अचानक भीषण आग लग गयी। सूचना मिलने परतत्काल वैशाली फायर स्टेशन से अग्निशमन की चार गाड़ियां लेकर अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ रवाना हो गए। वहां दमकलकर्मियों को भीषण आग से काला धुआं निकलने से सांस लेने में दिक्कत होने पर टीम ने हथौड़े से शटर को तोड़ना शुरू कर दिया, साथ ही ऊपर टीन शेड को मशीन से काटकर रास्ता तैयार किया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बढ़ने की संभावना पर साहिबाबाद स्टेशन से दो गाड़ियां और एक गाड़ी कोतवाली घंटाघर से टीम के साथ मौके पर बुलाई। अधिक धुआं होने से दमकल कर्मियों को बार-बार दिक्कत हो रही थी, लेकिन कर्मियों ने  आग पर काबू कर लिया।  फैक्टरी में भीषण आग से लाखों का सामान जल गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

एक अन्य घटना में ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली में कोसमौस डेंटल क्लिनिक इन्द्रापुरम में आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के बेसमेंट में लगी थी, फ़ायर यूनिट ने तेजी से होज लाईन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *