लखनऊ. संपूर्ण लॉकडाउन का आज छठा दिन है। रविवार को लखनऊ के हजरतगंज के फ्लैट में अकेले रहने वाले बुजुर्ग ने पुलिस को कॉल कर बताया कि, उसका शुगर लो हो गया है। यदि रसगुल्ला उपलब्ध करा दिया जाए तो जान बच सकती है। इस पर पुलिस वालों ने बुजुर्ग को अपने हाथों से रसगुल्ला खिलाया।
हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि, 88 वर्षीय आरसी केसरवानी घर में अकेले रहते हैं। वे शुगर के मरीज हैं। परिवार में कोई नहीं है। बहू व बेटा अमेरिका में रहते हैं। केसरवानी ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। कहा- उनका शुगर लेवल काफी लो हो गया है। कहने में संकोच कर रहा हूं, लेकिन यदि रसगुल्ला मिल जाए तो जिंदगी बच जाएगी। बाजार बंद होने के कारण उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही थी।
हजरतगंज इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने डॉक्टर को कॉल कर जानकारी ली और एक दुकान खुलवाई और रसगुल्ले लेकर बुजुर्ग के पास पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से केसरवानी को चार रसगुल्ले खिलाए। जिसको खाने के बाद बुजुर्ग की हालत सामान्य हुई। इसके बाद बुजुर्ग द्वारा इंस्पेक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि शुगर लेवल सही न होता तो हालत बिगड़ती जाती।