

नई दिल्ली (8 जून 2020)- आम आदमी की वकालत के नाम पर वजूद में आए अरविंद केजरीवाल लगातार खास होने की कोशिश में लगे हैं। दिल्ली में बाहरी लोगों के इलाज को इंकार करके उन्होने बता दिया कि दिल्ली देश की राजधानी नहीं बल्कि उनके राज्य की राजधानी है। हांलाकि इस फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है।
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने बाहरी लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में इलाज से इंकार के अरविंद केजरीवाल के फैसले को पलट दिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के फैसले को पलटे हुए केजरीवाल को झटका दे दिया है। साथ ही एलजी महोदय ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली का निवासी नहीं होने की वजह से किसी भी मरीज को इलाज के लिए मना नहीं किया जाना चाहिए।
इसके अलावा दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने आईसीएमआर की गाइड लाइन्स का भी सख्ती से अनुपालन करने को कहा है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों का ही इलाज किया जाएगा। केजरीवाल के रविवार के फैसले पर सोवमार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल के आदेश को खारिज कर दिया है।
उधर इस मामले पर अब सियासत भी शुरु हो गई। एलजी के फैसले पर सीएम का कहा है कि हम इंतजाम करने की कोशिश करेंगे जबकि मनीष शिशोदिया ने इसे बीजेपी के दबाव में किया गया फैसला बताया है।
बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं है जबकि केजरीवाल को एलजी से टकराव सामने आया हो। लेकिन इस बार केजरीवाल की मनमानी पर एलजी के अंकुश को जनता भी यकीनन सराह रही होगी।