-स्कूल के पास हुआ प्रेम, स्कूल के पास ही खत्म
गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस ने एक ऐसे तलाक शुदा व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने तलाकशुदा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उससे पांच लाख रुपये की नगदी व गहने भी लेकर वापस नहीं दिये। जब महिला ने रुपये व गहने वापस मांगे तो उसकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
एक अक्टूबर को पीड़ित महिला ने थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर एक लिखित सूचना दी इजिन्दर बेदी ने महिला से दोस्ती कर, शादी का झांसा देकर वादिया के साथ दुष्कर्म करना तथा वादिया व वादिया के परिवार वालों से 05 लाख रुपये व जेवरात लेकर वापस न करना, वापस मांगने पर वादिया की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देना तथा वादिया को ब्लैकमेल करना व वादिया की अश्लील फोटो व चैट वादिया के भाई के मोबाइल पर व्हाट्सअप के माध्यम से भेजकर वादिया की छवि धूमिल करना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि इजिन्दर बेदी निवासी र अवेन्यू गौर सिटी नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर को सफायर स्कूल थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया । आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा मेरी पत्नी से वर्ष-2021 में तलाक हो गया था तथा मेरा एक छोटा बच्चा है जो सफायर स्कूल में पढता है तथा पीड़िताका बच्चा भी उसी की क्लास में पढता है । वादिया जब अपने बच्चे को स्कूल छोडने आती जाती थी तो हम दोनों की मुलाकात हो गयी, धीरे-धीरे हम दोनों के बीच दोस्ती हो गयी तथा मैनें वादिया के घर आना जाना शुरु कर दिया तथा वमहिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया तथा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खीची एवं वादिया के परिवार वालों से अपनी मजबूरी बताकर 05 लाख रुपये व जेवरात भी ले लिये ।