loni news गाजियाबाद(21 दिसंबर 2024) शनिवार की रात में लोनी थाना इलाके के प्रशांत विहार कॉलोनी में मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अगरबत्ती से एक मकान में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मरने वाले दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार के रात में लगभग 2:30 बजे की है ।
मजदूरी करने वाले नीरज कुमार प्रशांत विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी तथा दो बेटों के साथ रहते थे। कल रात को बिजली चली गई थी। इसके बाद दोनों बेटे मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती लाए थे और उसे जलाकर अपने अंदर के कमरे में सो गए थे। जबकि नीरज व उसकी पत्नी संतोष बाहर वाले कमरे में सो रहे थे । रात में लगभग 2:30 बजे नीरज के जैसे ही उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि बच्चों के कमरे में आग लगी हुई है। हर तरफ धुआं ही धुआं है।। उन्होेने शोर मचाया जिसपर लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो बड़ा बेटा अरुण (16साल) व छोटा बेटा वंश(14साल) बुरी तरह से झुलसे हुए थे। तुरन्त ही अरुण को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि वंश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी । इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे आसपास के इलाके में शोक छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि परिजनों का कहना है कि आग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी है जबकि पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आग लगने का सही कारणों का भी पता किया जा रहा है।