opposition news गाजियाबाद(14 मई 2024)लोनी के एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने मंगलवार को ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत गांव पचायरा में लोनी के एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने यमुना नदी में औचक रूप से छापामार करवाई की। जिसमें अवैध रूप से बालू खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन, 2 ट्रैक्टर और कई ट्रॉली मौके पर अवैध रूप से खनन करते हुए मिले जिनको जब्त कर लिया गया। जॉच के दौरान टीम को देखकर एक जेसीबी मशीन ड्राइवर, मशीन को लेकर दिल्ली की ओर भाग गया, जहाँ मशीन दिल्ली प्रदेश की सीमा में दलदल में फस गयी थी।
चक्रवर्ती ने बताया कि यमुना नदी में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद छापा मार करवाई की गई।उन्होंने तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दशा में अवैध खनन नही होने देने साथ ही आगे भी अवैध खनन की गतिविधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही की जायेगी।
करवाई में तहसीलदार रजत सिंह,खनन अधिकारी उत्कर्ष तिवारी भी शामिल थे।