मंगलवार शाम को बीजेपी ने लोकसभा के लिए 39 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। जिसमें 29 उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम हैं। और 10 पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम है। अगर इस सूची में बड़े चेहरों के उम्मीदवारों की बात करें तो पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और इलाहाबाद से यूपी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नाम शामिल है।
वहीं रामपुर से आजम खां के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद जया प्रदा पर दांव खेला है। आपको बता दें कि जया प्रदा आज ही बीजेपी में शामिल हुई हैं और 2 बार रामपुर में चुनाव जीत चुकी है, लेकिन उस समय वो सपा के साथ थी और इस बार वो बीजेपी में है।
वहीं इस बार वरुण गांधी और मेनका गांधी की सीट आपस में बदल दी गई है। हालांकि ऐसी अफवाहें भी थी कि वरुण गांधी को उनके विरोधी रवैये को देखते हुए पार्टी शायद उनका टिकट काट सकती है, लेकिन लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वरुण गांधी को उनकी मां की सीट पीलीभीत से इस बार मौका दिया गया। तो दूसरी तरफ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें गाजीपुर से उतारा गया है।