लोकसभा चुनाव में अपनी और अपनी पार्टी की जीत को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वे ताबड़ तोड़ रैलियां भी कर रहें हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नरम रवैये के कारण ही आज आतंकियों के हौसले बढ़े हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी आतंक को वोट बैंक में नहीं तौलता है, आतंक के सभी मददगार आज जेलों में बंद पड़े हैं।’
पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवादी हमलों के आरोपियों को बुआ-बबुआ की सरकारें छोड़ देती थी। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि आतंकवादी हमले के बाद मुझे क्या करना चाहिए था, चुप रहना या हमला करना? पीएम ने कहा कि जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है तो कुछ लोग उसके पक्ष की बात कर रहे हैं, वहां पर हीरो बनने की स्पर्द्धा कर रहे हैं. कांग्रेस हो या फिर सपा-बसपा, आतंकवाद पर इसी नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं।