
लॉकडॉउन के नियमों का उल्लघन करने वालों के लिए गाजियाबाद पुलिस सख्त है। कोरोना वायरस की घातकता के मद्देनजर लॉकडॉउन के नियमों का पालन कराना एक बेहद मुश्किल काम है। लेकिन एसएसपी गाजियाबाद सलानिधी नेथानी के कुशल नेतृत्व में इसको लेकर काफी सफलता मिली है। इसी सिलसिले में एसएसपी ने गाजियाबाद की जनता को नियमों की जानकारी मुहय्या कराई है। #lockdownguidelines #lockdown_guidelines_in_up #lockdown_guidelines_in_ghaziabad #azadkhalid #oppositionnews #newswithazadkhalid