
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है और देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। यूं तो देशभर में आज कई बड़ी खबरें थीं लेकिन सबसे ख़बर थी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन। प्रधानमंत्री महोदय के इस संबोधन से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। हांलाकि उन्होने लॉकडॉउन 4 के अलावा 20 लाख करोड़ के पैकेज का भी ऐलान किया है। लेकिन उनके संबोधन के बाद लोगों के मन में कुछ सवाल भी रह गये हैं। आज हम कुछ ऐसे ही सवालों पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि पीएम महोदय के पैकेज में क्या कुछ खास है। देखिए प्राइम टाइम न्यूज़ विद आजा़द ख़ालिद। #PRIMENEWSWITHAZADKHALID #primetienews_azadkhalid #primtimenewswith_azadkhalid #primetime_azadkhalid #LOCKDOWN_4 #LOCKDOWN4_AND_20LAKHCROREPACKAGE #20LAKHCROREPACKAGE #AZADKHALID #AZAD_KHALID #AZADKHALID_ON_PMMODI #PMMODI_AZADKHALID #PMMODI_AZAD_KHALID