देशभर में हर राज्य के अंदर सैकड़ों अस्पताल है, अस्पताल के अलावा ना जाने कितने छोटे-मोटे क्लीनिक और लैब्रोटरी हैं, जो बड़े पैमाने अब भी चल रहे हैं। हालांकि यही क्लीनिक छोटी से छोटी बिमारी के लिए मरीजों से बड़ा चार्ज करते है। मरीजों के इलाज को इन छोटे क्लीनिक वालों ने पूरा बिजनेस बना लिया है। ऐसा ही कुछ हाल जम्मू-कश्मीर के बारामुला में स्थित प्राइवेट क्लीनिक और लैब्रोटरी का है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस प्राइवेट क्लीनिक में लोगों से मन चाहा पैसा वसूला जाता है। हर मरीज से ये लैब्रोटरी हर बार के लिए 200 से 300 रुपए चार्ज करती है। जबकि इसी लैब्रोटरी की स्लिप पर साफ-साफ लिखा है, कि 15 दिन के अंदर दो बार मरीज का इलाज उसी पैसों पर किया जाएगा जो पहले दिया जा चुका है। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के डॉक्टर हर विज़िट पर पैसे चार्ज करते हैं।