
ग़़ाज़ियाबाद(10 नवंबर 2019)- सिख समाज के अलावा दूसरे धर्मों के मानने वाले लोग भी गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यहां के प्रताप विहार में गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्चे को समर्पित एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। गाजियाबाद के प्रताप विहार विजय नगर में दस्मेश दरबार गुरुद्वारा साहिब से चल कर मैडिकल चौक के अलावा डी.ए.वी चौक, थाना रोड, सम्राट चौक होते हुए यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी का स्वागत हर समाज के सभी तबके के लोगों ने किया। यहां के आर.डव्लू.ए,इसके अलावा स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने ख़ास तौर से इसमें हिस्सा लिया साथ ही यहां के व्यपार मंडल ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गाजियाबाद के जाने माने टैक्स एडवोकेट और समाज सेवी सरदार दयाल सिंह जग्गी,एडवोकेट सरदार सरदार हरप्रीत सिह जग्गी, जुझार सिह, हीरा ऑटो वाले जाने माने समाज सेवी सरदार हरजीत सिह, सुखविंदर सिंह, दयाल सिंह,वासीम खां,गाजियाबाद के समाज सेवी हाजी चमन, समाज सेवी लखा सिह, गुरर्प्रीत सिह,हरविंदर सिंह ,शौकत अली, शिशुपाल वर्मा,फख्रू,अबरार अली, जगमोहन सिंह ,आर के आर्य,आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।