liquor mafia गाजियाबाद (9दिसंबर 2022) अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन लगातार कड़ा रूख अपना रहा है। इसी क्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त, के आदेश पर और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग की कई टीमों ने जनपद में मौजूद सभी बीआईओ, प्रीमियम रीटेल शाँप एवं शराब की अन्य दुकानों की गहन जाँच की और सभी बीआईओ, प्रीमियम रीटेल शाँप, अन्य शराब की दुकांनो पर स्टाँक का मिलान कर बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन किया गया जो सही पाया जबकि इसी क्रम में आबकारी टीम और थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक आरोपी नाजिम पुत्र निजाम निवासी सिद्धार्थ विहार बागू, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेजा। अन्य आबकारी टीम गाजियाबाद ने थाना टीला मोड़ अंतर्गत फरुखनगर, निस्तौली, पंचशील कॉलोनी, टीला शाहबाजपुर आदि स्थानों पर दबिश में टीला शाहबाजपुर में झाड़ियों में छुपा कर रखी गई हरियाणा में विक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुए। बरामद पेटियों को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
#dmghaziabad #uppolice #excisecommissioner #liquormafia #oppositionnews