Breaking News

कांग्रेस सेवादल देशभर में चलाएगा “कुशासन हटाओ अभियान”

kushasan hatao movement by congress sevadal against governament failure

नई दिल्ली(25 जून 2021)-भारत में शुरु हुआ कुशासन हटाओ अभियान। लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी,स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा,कालाधन वापसी,जीडीपी और किसानों की हालत जैसे कई मुद्दों पर नाकाम सरकार की नाकामी के खिलाफ कांग्रेस ने बिगुल बजा दिया है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के नेतृत्व में कुशासन हटाओ अभियान चलाकर पुरे देश में यात्रा, प्रदर्शन, अनशन और धरने की तैयारी का ऐलान कर दिया है। लाल जी देसाई का कहना है कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे कोराना महामारी से निबटने का मामला हो या फिर मंहगाई और बेरोज़गारी से जनता से जुड़े मामले, सरकार की विफलता का डंक देश की जनता को झेलना पड़ रहा है। लाल जी देसाई का कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता देश की जनता के दर्द को समझते हुए सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं, और शासन के नाम पर चल रहे नाकाम कुशासन को आगामी चुनाव में हटाकर ही दम लिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज आज़ाद ख़ालिद ने बताया कि कोरोना में आक्सीजन व दवाई की कमी, शमशान को तरसते लोग,नदियों में तैरती लाशों, राम मंदिर निर्माण के चंदे में घोटाले की मीडिया रिपोर्ट्स, इलाज व स्वास्थ्य सिस्टम की नाकामी,बेरोज़गारी,मंहगाई, कालाधन वापसी,15 लाख का वादा, 100 स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, क्योटा सिटी आदि जैसे जनता के साथ हुए धोखे और वादाखिलाफी के अलावा सरकार की नाकामी को उजागर करने व विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस सेवादल ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए आगामी रणनीति हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की विस्तारित कार्यकारणी की बैठक 7 व 8 जुलाई को राजस्थान के माउंटआबू में आयोजित की गई है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *