-मोहननगर समेत कई स्थानों पर किसानों को रोका गया
गाजियाबाद। पंजाब से
दिल्ली के लिए पैदल कूच कर रहे
किसानों के आंदोलन के मद्देनजर गुरुवार को गाजियाबाद जिला प्रशासन पुलिस मुस्तैद रहा। दिल्ली यूपी सीमा पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। जिलाधिकारी डॉ. अजय पांडेय,एसएसपी कलानिधि नैथानी अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर रखे रहे। वही मोहन नगर पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों को पुलिस ने रोक लिया गया। यूपी गेट पर पर किसानों की दिल्ली में घुसने नही दिया।
से
डीएम,एसएसपी ने यूपी बार्डर पर मोर्चा संभाला। भाकियू की जिला इकाई की ओर से इस आंदोलन में सक्रियता ना दिखने पर भी प्रशासन की ओर से गाजियाबाद के मोहननगर, नोएडा बागपत में दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर पूरे दिन अतिरिक्त फोर्स तैनात रहा।
किसानो के समर्थन में भाकि यू,भारतीय किसान संगठन के अलावा किसानो के अराजनीतिक संगठन की ओर से
समर्थन दिये जाने के बाद से जिलाप्रशासन ने सक्रियता बढा दी।
इसके मद्देनजर खुफिया सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रखा गया। उधर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बार्डर पर
बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर शामली,बुलंदशहर जनपदों में भी आने वाले किसानों पर भी नजर र खी। किसान दिल्ली सीमा में प्रवेश ना
कर सके ,इसके लिये अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर फायर बिग्रेड की गडियाँ,अतिरिक्त संसाधनो के साथ
दिल्ली यूपी की सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
किसान संगठनों के आंदोलन से जुड़ी सूचनाओं को एकत्रित करके जिला प्रशासन लगातार लखनऊ भेजता
रहा।
Tags:farmers protestfarmers protest delhifarmers protest gurgaonfarmers protest in haryanafarmers protest in punjabfarmers protest live uodatefarmers protest reasonfarmers protest updatefarmers protest why