OPPOSITION NEWS
https://youtu.be/acDbWBmbPkE
kiratpur bijnor news किरतपुर की सियासत के दिग्गज
उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव बड़ा मुद्दा बनने जा रहे हैं, नगर निगम, नगर पालिकाओं के लिए मेयर चेयरमेन मेंबर या पार्षद अभी से ताल ठोंक रहे हैं। उनकी कोशिश है बस एक बार जनता जिता दे, बस एक वोट का सवाल है। इनमें कुछ मौजूदा अपने कामों को लेकर संतुष्ट हैं तो कुछ बेचैन हैं, नये प्रत्याशियों के पास भले ही अपना कुछ दिखाने को न हो लेकिन उनके हाथ में मौजूदा लोगों के खिलाफ आरोपों का पूरा बस्ता तैयार है। हांलाकि इनमें कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो सिर्फ वादों या विवादों के दम पर चर्चा में बने रहना चाहते हैं लेकिन जनता बेहद समझदार है वो अपना सोच समझकर ही करती है। बतौर एक पत्रकार हमारी कोशिश रहती है कि जनता को हालात से रू ब रू कराएं। इसी कोशिश में आज फिर चलते हैं बिजनौर के कस्बा किरतपुर जहां हमारा यूपी हैड मौहम्मद फराज़ कुछ दिखा रहे हैं।
#kiratpurnews #bijnornews #oppositionnews #nagarpalikachairman