ghaziabad news गाजियाबाद(14जनवरी 2023)मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर गाजियाबाद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और भंडारे भी किए गए ।
सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने अपने आवास पर उपस्थित पूर्वांचल समाज और उत्तरांचल समाज के लोगों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। उन्होंने आपसी प्रेम भाव के साथ उपस्थित सभी लोगों का कुशलक्षेम पूछा और सभी को दही-चूड़ा का प्रसाद वितरित किया। इस उपलक्ष्य पर सांसद ने पतंग उड़ाकर परंपरागत कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सभी से स्नेहहिल भेंट, सभी से सुख-शांति की चर्चा ।
इसके अलावा लाइनपार क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी अतुल पाठक ने द्एक भंडारे का आयोजन नगर निगम विजय नगर गाजियाबाद के सामने खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया । जिसमें पंजाबी महासभा के अध्यक्ष देशराज देसी, रामबाबू शर्मा, शिक्षाविद व रोज़बेल पब्लिक स्कूल के चैयरमेन सरदार जोगिंदर सिंह बग्गू, पूर्व पार्षद राजेश पाल, विनीत शर्मा चंद्रपाल सिंह, ताराचंद चंद्रपाल सिंह,
चंद्रपाल सिंह सारस्वत,अतुल पाठक, बृजेश पाठक मयंक शर्मा ,राजेश पाठक,श्याम चंद शर्मा, देवनारायण शर्मा,राजपाल सिंह, योगेश त्यागी पार्षद चंपा माहौर विश्वनाथ यादव, राजेश पाठक प्रमूख रूप से शामिल रहे।
इधर वरिष्ठ समाज सेवी योगेश त्यागी ने अपने आवास पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें अनेक लोग शामिल हुए।
दूसरी तरफ गौशाला व्यापार मंडल (सम्बद्ध उद्योग व्यापार मंडल महानगर)ने भी लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व मनाया। इस अबसर पर मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा सत्तन के अलावा व्यापारी नेता सरदार हरजीत सिंह बिट्टू, शोकेन्द्र सिंह, बबली,मूल चंद व विपिन आदि मौजूद थे।
#makarsankranti #generalvksingh #oppositionnews