किसकी और कौन सी खेती बचाओ?
पंजाब captain amrinder singh’s congress government in punjab में कांग्रेस के कैप्टन अमरेंद्र सरकार है। कांग्रेस के कभी युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी rahul gandhi on tractor ट्रैक्टर पंजाब में ड्राइव करते हुए खेती बचाओ की कोशिश में लगे हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी कौन सी और किस की खेती बचाने की बात कर रहे हैं। किसान की या फिर किसी सियासी दल की सियासी खेती। वैसे देश में कई बड़ी घटनाएं और ख़बरें हैं लेकिन हमारे मेन स्ट्रीम मीडिया indian media पर प्रमुखता से दिखाया क्या जा रहा है। आप इस पर जरूर सोचिए। उत्तर प्रदेश में up bielection उपचुनाव के सरगर्मी बढ़ गई है। एक कुशल राजनीतिज्ञ की तरह bjp workers बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ cm yogi adityanath ने कई गुरुमंत्र देते हुए विपक्ष की पोल खोलने का आह्नाहन किया है। आज का news with azad khalid इसके अलावा कुछ और मुद्दों पर भी चर्चा करेगा, देखिए।#khetibachao #rahulgandhi #khetibachaoyatra #primetime #primetimenews #azadkhalid #newswithazadkhalid