न्यूज विद आजाद खालिद में एक बुरी ख़बर लेकर हम हाज़िर हैं। दुबई से केरल आने वाला एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है। वंदे भारत योजना के तहत भारतीयों को विदेश से ला रहा यह विमान रनवे पर बारिश के बाद फिसलन की वजह से अपना संतुलन गंवा बैठा और फिसलकर गहराई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। विमान यात्रियों, बच्चों और क्रू मेंबर सहित तकरीबन 190 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बचाव और राहत कार्य तेज़ी से जारी है। NDRF की टीम को घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है।#keralaplanecrash #kerala_plane_crash #airindiaplane #airindia_plane_accident #planecrash #azadkhalid #newswithazadkhalid #kerlaplane
