Breaking News

kanwar yatra कांवड़ यात्रा पर गाजियाबाद प्रशासन मुस्तैद-एडीएम ऋतु सुहास मैदान में

kanwariya
kanwar yatra


ग़ाज़ियाबाद (18 जुलाई 2022)- श्रद्धा और आस्था का प्रतीक श्रावण शिवरात्रि त्योहार को पूरे जोश और उल्हास के साथ सकुशल संपन्न कराने को लेकर गाजियाबाद प्रशासन अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला चौबीसों घंटे मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है ताकि श्रावण शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जोकि दिनांक 27 जुलाई 2022 की प्रातः तक 24 घंटे संचालित रहेंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं श्रावण मास 14 जुलाई, 2022 से शुरु हो चुका है, और गत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रावण शिवरात्रि का पर्व दिनांक 26 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवडियों/श्रद्धालुओं हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर शिव मन्दिरों में चढाते हैं। श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कावडियों एवं आमजन मानस की सुविधा एवं सहायता के लिए जनपद में राज चौपला मोदीनगर, गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड एवं केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो दिनांक 27 जुलाई, 2022 की सुबह तक 24 घण्टे सचालित रहेंगे एवं प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गौरव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी कन्ट्रोल रूम एवं अन्य महत्वपूर्ण दूरभाष/मोबाईल नम्बर में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर के लिए- 0120-4186453, कन्ट्रोल रूम गंग नहर के लिए- 01232-299200, कन्ट्रोल रूम टीला मोड के लिए- 0120-2983220, कन्ट्रोल रूम मेरठ तिराहा के लिए- 0120-2985112, कन्ट्रोल रूम राजचोपला मोदीनगर के लिए- 7017781545, अग्निशमन केन्द्र के लिए- 0120-2636811, 2770686 एवं 2777102, पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए- 112, महिला हेल्पलाईन के लिए- 1090 एवं एम्बुलेन्स के लिए- 108 नंबर जारी किए हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह श्रावण शिवरात्रि पर्व को लेकर कोई चांस लेने के मूड में नज़र नहीं आते। उन्होने इसको सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गाजियाबाद की साख और तेज़ तर्रार मानी जाने वाली अफसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास को मोदीनगर/मुरादनगर क्षेत्र का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिसके बाद अपने मुस्तैद मिज़ाज के मुताबिक अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने न सिर्फ कांवड यात्रा मार्ग एवं गंगनहर स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया बाक़ायदा मैदान में उतरकर कमान संभालली है। कावड़ यात्रा की तैयारियों के शुरुआत में ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने गंग नहर पटरी की सफाई किनारे लगी झाड-फूस, बेरिकेटिंग, जाल लगाने एवं गोताखोरों की व्यवस्था का जायज़ा लिया था। साथ ही यह भी सुनिश्चत किया कि कर्मियों की रोस्टरवार डयूटी भी लगाकर उसकी एक प्रति मुख्यालय को भिजवायी जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने स्थलीय निरीक्षण और बाकायदा नाव में बैठकर मुआयने के बाद निर्देशित किया था कि गंगनहर में वर्तमान में पानी काफी गहरा है इसलिए बेरिकेटिंग बेहद ज़रूरी है, साथ ही कंटीले तारों की जगह जाल लगाया जाए। साथ ही नहर के किनारे लकडी की बेरिकेटिंग लगी हुई थी, जिसपर लोगों के चढ़ने के बाद कभी भी टूटने से दुर्घटना के अंदेशे को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड गाजियाबाद को उक्त बैरिकेटिंग के स्थान पर मजबूत एवं ऊंची बेरिकेटिंग लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही गंग नहर पटरी की साफ-सफाई तथा किनारे लगी झाड-फूस को भी साफ कराकर गंग नहर पर वाच टावर, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नहर की पटरी की सफाई, सी.सी.टी.वी. कैमरे, पी.ए.एस. सिस्टम, फोग लाईट, साईन बोर्ड जिसपर नहर की गहराई अंकित करते हुए श्रद्धालुओं के हित में चेतावनी अंकित हो एवं हेल्पलाईन नम्बर भी अंकित हो के लिए निर्देशित किया गया था साथ ही गंगनहर पर कन्ट्रोल रूम तत्काल स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने निरीक्षण के दौरान समय से कार्यों को कराने के निर्देश दिये थे।
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से गंग नहर व गंग नहर पटरी से पाईप लाईन मार्ग तक कांवड यात्रा की तैयारियों निरीक्षण भी किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से गंग नहर व गंग नहर पटरी से पाईप लाईन मार्ग तक कांवड यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि एन.एच.-58 पर विद्युत पोलों को प्लास्टिक से ठीक प्रकार से कवर नहीं किया गया था। जो पोल कवर किये गये है वह पूरी ऊंचाई तक कवर नही किये गये है, इसके अतिरिक्त एन.एच.-58 पर जलालपुर के कट पर ट्रांसफार्मर की बेरिंगेटिंग नहीं की गयीं है। एन.एच.-58 पर सरस्वती विहार कालोनी के नुक्कड पर लगा ट्रांसफार्मर की भी बेरिकेटिंग नहीं की गई है, उजैडा माइनर रोड पर भी लगा ट्रांसफार्मर की बेरिकेटिंग नहीं है। कस्बा रोड के पास लगा ट्रांसफार्मर बेरिकेट नहीं किया गया है। एन.एच.-58 पर लगे मुख्य विद्युत पोलों को कवर नहीं किया गया है। एच.एल.एम. के पास लगे ट्रांसफार्मर की बेरिकेटिंग नहीं की गई है। एन0एच0-58 पर राधेश्याम विहार कालोनी फेस 5 के पास लगे ट्रांसफार्मर को कवर नही किया गया है। आर.डी. इंजीनियरिंग कालेज के पास लगे ट्रांसफार्मर को भी कवर नही किया गया है। जिसपर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता के आधार पर बेरिकेटिंग/लास्टिक से कवर करने का कार्य पूर्ण कराया जाए। जिसपर विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्यवाही पूर्ण करायें। एन.एच.-58 पर आई.एम.आर. कॉलेज के पास पेडो की छटाई नही की गयी है जिस कारण पेड लाईन से टकरा रहे है। गंग नहर की पटरी पर दोनो साइड झाड-फूस की कटिंग नही की गयी है। सौदा कट पर नहर की पटरी पर भांग के पौधे खड़े है जिनको अभी तक नही हटाया गया है। गंग नहर की पटरी के किनारे भांग के पौधे पाये गये और अस्थाई विद्युत लाइन पर कट पाये गये है जिनको टेपिंग नहीं किया गया है। वन विभाग को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता के आधार पर पेड़ों की छटाई का कार्य सुनिश्चित कराया जाए। ए०एम०ए० जिला पंचायत को निर्देश दिये गये कि प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाये गयी लाईटों की समुचित टेपिंग कर कवर किया जाए। कहीं भी कटी, छिली अथवा नंगी तार न रहे, जिससे कोई दुर्घटना न हो सकें। गंग नहर के पास हंस इण्टर कालेज के सामने झाड-फूस को नही हटाया गया है और ना ही गंग नहर के आस पास खड़े झाड-फूस को काटा गया है। गंग नहर के मुख्य रास्ते पर वेरिगेटिंग भी सही तरीके से नहीं की गयी है, जिन बॉस की बल्लियों का प्रयोग किया गया है वह काफी पुरानी है जो जर्जर हो रही है। गंग नहर पर लगी लोहे की बड़ी ग्रिल के आस पास भी साफ-सफाई नहीं की गयी है जिस पर प्रशासन की ओर से बैनर लगाना है। गंग नहर पर दोनो तरफ घाट की वेरिगेटिंग नही की गयी है। महिलाओं के घाट पर कोई व्यवस्था/कमरा नही है और ना ही कोई बल्ली/रस्सी लगी है जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग एवं नगर पालिका परिषद मुरादनगर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य पूर्ण कर अनुपालन आख्या तत्काल भेजी जाए। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि गंग नहर की पटरी पर बने शौचालयों की साफ-सफाई नही की गयी है एवं न ही अभी तक मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। गंग नहर पटरी की झाड़-फूस साफ नही की गयी हैं और ना ही प्रकाश व्यवस्था को उचित ढंग से किया गया है प्रकाश व्यवस्था में लगे विद्युत तारो को उँचा किये जाने की आवश्यकता है। वॉच टावर ठीक प्रकार से नही लगाया गया है जिसमें लगी बल्लियों को अच्छी तरह से नही बांधा गया है और सरसरे तरीके से बनाया गया है। पटरी पर काफी कीचड़ पाया गया जिससे गहरा गडढा हो गया है, जिसमें तत्काल मिटटी भरकर समतल किये जाने की आवश्यकता है। मुख्य रोड से गंग नहर पर नीचे उतरने का रास्ता काफी खराब है रास्ते पर लगी ईटे टूटी हुई है जिस कारण गढडा हो रहा है, यहाँ भी मिटटी से भराव किये जाने की आवश्यकता है जिसपर सिंचाई विभाग/नगर पालिका मुरादनगर के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। इसके अतिरिक्त लगाये गये सी०सी०टी०वी० कैमरों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये गये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम गंग नहर को निर्देश दिये गये कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर से आवश्यक समन्वय कर फूड कोर्ट के आगे सडक की साइड पटरी पर 15X30 का वाटर प्रूफ टेन्ट लगाकर कंट्रोल रूम तत्काल स्थापित कराया जाए। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि गंग नहर पर फूड कोर्ट रेस्टोरेंट के अग्निशमन उपकरण चैक करा लें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रकाश व्यवस्था का कार्य मौहम्मदपुर तक ही किया गया है उसके आगे अधूरा है। जिसपर ए०एम०ए० जिला पंचायत को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर अधूरे रास्ते पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू की जाए। एन0एच0-58 पर दोनो तरफ सडक मरम्मत योग्य पायी गयी जिस पर पैच कार्य नही किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण कराया जाए साथ ही समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर पायी गयी कमियों का निराकरण कराकर प्रगति से अवगत कराया जाए, आगामी दो दिन में पुनः निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें यदि पुनः यह कमियां पायी जाती हैं तो उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 मोदीनगर, समस्त सम्बन्धित विभाग यथा- विद्युत, जिला पंचायत, नगर पालिका मोदीनगर व मुरादनगर, नगर पंचायत-पतला, निवाड़ी, ब्लॉक राजापुर, मुरादनगर, भोजपुर, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

#kanwaryatra #kanwar #oppostionnews #opposition_news #kanwariya #ghaziabadnews #ritusuhas #admritusuhas #dmghaziabadrakeshkumarsingh #rakeshkumarsinghdmghaziabad

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *