OPPOSITION NEWS
ग़ाज़ियाबाद (24 जुलाई 2022)- ऐसा नहीं है कि गाजियाबाद पुलिस ने मरीजों या घायलों की सेवा के लिए कोई अस्पताल या क्लीनिक खोल लिया है, या फिर शहर के डॉक्टर्स छुट्टी पर गये हुए है। बल्कि ये गाजियाबाद पुलिस का वो मानवीय चेहरा है जो इन दिनों कांवड़ यात्रा के दौरान देखने को मिल रहा है। हांलाकि पुलिस को अक्सर लोग भले ही धार्मिक न मानते हों, लेकिन इन दिनों हरिद्वार से दिल्ली बार्डर तक सैंकड़ो किलोमीटर लंबी सैंकड़ो पर ट्रैफिक को रोककर उत्तर प्रदेश पुलिस डीजे के शोर और कांवड़ियों की भीड़ के बीच मुस्तैदी से कांवड़ियों की सेवा करती नज़र आ रही है। हर बार की तरह इस बार भी गाजियाबाद पुलिस कांवड़ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित कराने को लेकर बेहद गंभीर है। मोदीनगर से लेकर टीला मोड़ या फिर सिहानी गेट इलाके में गाजियाबाद पुलिस ने न सिर्फ कांवडियों को खुद अपने हाथों से पानी पिलाया बल्कि उनकी सेवा में दिन रात एक किये हुए है। इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी और उनके दाएं और बाएं हाथ माने जाने वाले एसपी सिटी और एसपी देहात तक मैदान में हैं। एक कुशल कप्तान के तौर पर गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी और उनकी पूरी टीम ने कांवड़ यात्रा को सरल बनाने के लिए न सिर्फ ड्रोन से निगारनी की व्यस्था की है, बल्कि पुरी ताक़त लगा दी है।

#oppositionnews #kanwaryatra #kanwadyatra #kanwarnews #kanwar_yatra_2022