उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच बुधवार को कानपुर की 13 मस्जिदों के आसपास के एक किलोमीटर की एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इन इलाकों में किसी के भी आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। दरसल हॉटस्पॉट वो इलाके है जहां पर जमातियों का मूवमेंट था और मस्जिदों में ठहरे थे। शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को पीजीआइ से आई रिर्पोट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव गया है। अब कानपुर में कारोना संक्रमितों की सख्या 11 हो गई है।
कानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। निजामुद्दीन मरकज से आने वाले जमाती तो संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट ने स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दीं। सजेती के बरिपाल मस्जिद के पास रहने वाले 53 वर्षीय जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार को इसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे हाईरिस्क आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के अलग-अलग मस्जिदों में ठहरे थे
शहर की 13 मस्जिद के आसपास इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। यह वो एरिया है जहां पर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आने जमाती मस्जिदों से ठहरे थे। जमातियों ने कई इलाकों में जाकर धर्म के प्रचार प्रसार के लिए लोगों से मुलाकात भी की थी। जमातियों से उनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री और सामाजिक दायरे की हिस्ट्री इकट्ठा किया है। इसके बाद एतियातन 13 स्थानों के एक किलोमीटर की रेंज तक की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
शहर की 13 मस्जिदों में से चमनगंज और बेकनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली हलीम प्राइमरी मस्जिद, कर्नलगंज और बजरिया थाना क्षेत्र की हुमांयू मस्जिद,अनवरगंज और बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में आने वाली कुली बाजार की हाजी इनायत मस्जिद और शेख लल्लन मस्जिद व हाता वाली मस्जिद का इलाका आता है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया की खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद व मदरसा इदायतुल्ल,बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की सुफ्फा मस्जिद और मुशीपुरवा की बिलाल मस्जिद का इलाका शामिल है। घाटमपुर थाना क्षेत्र की कजियानी मस्जिद और रहमानिया मस्जिद,सजेती थाना क्षेत्र की बरीपाल बड़ी मस्जिद,10 थाना क्षेत्रों में आने वाली 13 मस्जिदों के एक किलोमीटर तक की सीमाओं को सील किया गया है।
हॉट स्पॉट वाले इलाकों में सबकुछ बंद रहेगा
हॉटस्पॉट वाले इलाकों में होमडिलीवरी करने वाली शॉप , एटीएम , मेडिकल स्टोर , पेट्रोल पंप बंद रहेगें। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थय विभाग की टीमों को जाने की अनुमति है। हॉटस्पॉट इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आने मस्जिदों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। घर-घर स्वास्थय विभाग की टीमें सर्वे करेगीं , सभी की ट्रेवल्स हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जाएगी। मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी के मुताबिक हॉटस्पॉट 10 थाना क्षेत्रों के 13 स्थानों पर ही लागू किया गया है। जहां पर कोरोना पॉजिटिव आए थे और रूके थे। इन क्षेत्रों में लोगों का आना और जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। लेकिन इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति प्रशासन द्वारा पूरी कराई जाएगी। ड्रोन से नजर रखी जाएगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। कुछ इलाकों में पहले ही डोर टू डोर सर्वे का काम कर लिया गया है और सैनिटाइज का भी काम कर लिया गया है। हॉटस्पॉट के अलावा अन्य स्थानों पर होम डिलीवरी के माध्यम से सप्लाई चलती रहेगी।