Breaking News

Jayant chaudhary with ghaziabad sports team खेल-खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार गंभीर: जयंत चौधरी

जयंत चौधरी ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला 

Jayant chaudhary with ghaziabad sports team
Jayant chaudhary with ghaziabad sports team

ग़ाज़ियाबाद (02-09-2024) : देश के खिलाडिय़ों और खेल के प्रोत्साहन को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। यह कहना है आरएलडी प्रमुख, सांसद राज्य सभा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार श्री जयंत चौधरी का।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण स्टेडियम पतला में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना 2024-25 के अन्तर्गत माननीय सांसद राज्य सभा श्री जयन्त चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपनी निधि से अंकन 9 लाख 81 हजार रू० की धनराशि स्वीकृत कर जिला ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के माध्यम से स्टेडियम में प्रतिदिन अभियास करने वाले खिलाडियों के विकास के लिए कुश्ती मैट, कबड्डी मैट, वांलीबाल नैट एवं वांलीबाल गेंद आदि खेल सामग्री स्थानीय खिलाडियों को सौपी गई।

Jayant chaudhary with ghaziabad sports team
Jayant chaudhary MP in ghaziabad


जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक इस मौके पर स्थानीय कबड्‌डी टीम पतला और दिढार का मैच कराया गया जिसमें दिढार की टीम विजेता व पतला की टीम उपविजेता रही। इस मौके पर मा० सांसद श्री राजकुमार सांगवान मा० विधायक मोदीनगर श्रीमती डा० मन्जू सिवाच, चेयर मैन नगर पंचायत पतला श्रीमती रीता चौधरी, श्री महीपाल सिहं, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद, प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद, इंजी. आलोक कुमार, श्रीवास्तव, ग्रामीण अभियन्तण विभाग गाजियाबाद, श्री सौरभ कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक गाजियाबाद, श्री सर्वेश सिहं, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, भोजपुर श्री देवेन्द्र कुमार, श्री राहुल चौधरी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा कार्यक्रम में आयोजित कराये गये कबड्डी मैच के निर्णायक श्री राजकुमार, नेहवाल एवं श्री मनवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *