ग़ाज़ियाबाद।47वी वाहिनी पीएसी में
के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्णजन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सेनानायक श्रीमती कल्पना सक्सेना ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रातः काल से लेकर रात्रि काल तक वाहिनी में भक्तिमय माहौल बना रहा। शाम को भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न आगंतुक कलाकारों/गायक, आरटीसी रिक्रूट्स व वाहिनी परिवार के बच्चों ने भक्तिमय संगीत प्रस्तुत। जिसमें कनिष्का, आरव, साक्षी, मनीषा राणा, शिवांगी धारीवाल, पीयूष एवं भव्य शर्मा ने गायन व नृत्य एवं आरटीसी रिक्रूट्स चेस्ट नंबर 09 विपिन कुमार, चेस्ट नंबर 53 विकास मिश्रा, चेस्ट नंबर 74 सुशील यादव, चेस्ट नंबर 99 राघवेंद्र सिंह एवं चेस्ट नंबर 41 रितेश राय द्वारा सुदामा चरित्र का मनमोहक भूमिका निभाई।
सेनानायक कल्पना सक्सेना ने मध्य रात्रि की शुभ मुहूर्त में भगवान मोर मुकुटधारी, वंशीधर कन्हैया की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण के साथ- साथ भारी संख्या में भक्तजन व पीएसी परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे l
सहायक सेनानायक सुरेश कुमार मलिक के अलावा
अखिलेश कुमार, शिविरपाल, श्री वीरपाल सिंह, दलनायक, शसंदीप चौधरी, सूबेदार मेजर, अरविंद कुमार आरटीसी प्रभारी आयोजन में उपस्थित रहेl #janmashtmiin47pac #pacghaziabad #ghaziabadnews #janmashtmi #oppositionnews