जम्मू-कश्मीर के कुलगाम गोपालपोरा गांव में मंगलवार की आधी रात को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गया जो अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं इलाके में और भी आतंकियों के और छिपे होने की ख़बर है।
Jammu & Kashmir Police: In the ensuing encounter,2 terrorists were killed & the bodies were retrieved from the site of encounter. Identities & affiliations of killed terrorists are being ascertained. Incriminating material including arms & ammunition recovered from encounter site https://t.co/mIdWrsXhws
— ANI (@ANI) May 22, 2019
इस मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान संयुक्त रूप से जुटे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी का संबध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दिन से है। हालांकि आधिकारीक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि, इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जहां सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था। वहीं दक्षिणी कश्मीर के शोपियां पुलिस थाने पर सोमवार की रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि, ग्रेनेड थाने की बाउंड्री से गिरकर फट गया था। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।