ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रन से मात दे कर विश्व कप-2019 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भले ही भारतीय टीम को हार मिली हो, लेकिन रविंद्र जडेजा के कमाल के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है।
आपको बता दें कि ये जडेजा के खेल का ही कमाल था कि जिस संजय मांजरेकर ने जडेजा को अपनी संभावित एकादश टीम में भी जगह नहीं दी थी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘वेल प्लेड जडेजा’।
जडेजा और मांजरेकर के बीच ये विवाद क्रिकेट जगत में खासा चर्चित रहा था, दरअसल हुआ ये था कि मांजरेकर ने अपने ट्वीटर पर लिखा था कि ‘जडेजा टुकड़ो में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है’। इस ट्वीट का जडेजा ने पलटवार करते हुए कहा था कि ‘ फिर भी मैंने आपके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या से दोगुना मैच खेले है और मैं अभी भी खेल रहा हूं। लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ हासिल किया है। मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है।’
सेमीफाइनल मैच में भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और बेहतरीन गेंदबाज़ी और फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीत खुद को भी साबित किया।