कश्मीर की मिट्टी से आतंकवाद का नामो निशान मिठाने के लिए संकल्पबंध हमारे जवानों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में जवानों ने आज एक बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन में शोपियां जिले के केल्लर इलाके में 3 आतंकियों को मौत के घात उतार दिया। तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के थे।
खबरों के मुताबिक, शोपियां में ऑपरेशन देर रात ढाई बजे के करीब शुरु हुआ। सुरक्षा एजेंसियों को शोपियां के केल्लर के जंगली इलाकों में कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। आतंकियों की जानकारी मिलते ही जवानों की एक टुकड़ी केल्लर इलाके को घेरने लगी। सुरक्षाबलों द्वारा घिरता देख आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरु हो गई। आतंकियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें आज दोपहर तक 3 हिजबुल के आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई।
आतंक के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे ऑपरेशन में लगातार कश्मीर में मौजूद आतंकी संगठनों को सेना निशाना बना रही है। आतंकियों को खत्म करने में सेना को स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है। हालांकि ये इसी बात से बौखलाए आतंकी स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे है। बीते दिनों ही शोपियां के किछडूरा इलाके में तनवीर अहमद डार नाम के एक शख्स की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। खबरों के मुताबिक कुछ दिनों पहले तनवीर अहमद की ही पुख्ता जानकारी के आधारा पर शोपियां में 4 आतंकियों को मारने में जवानों को सफलता मिली थी। इसी बौखलाहट में आतंकियों ने तनवीर की हत्या कर दी।
पुलवामा हमले के बाद एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर आतंकी संगठनों को टारगेट किया जा रहा है। जितने आतंकी कश्मीर में है उन्हे भी जल्द खत्म करने की कोशिश की जा रही है। घाटी में बैठा एक-एक आतंकी और उसके साथी सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। यही कारण है कि कश्मीर में आतंक का अंत तेज़ी से हो रहा है l