
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। अशिक्षा, आतंकवाद और दक़ियानूसी विचारों के नाम पर लगातार विरोधियों के निशाने पर रहने वाला मुस्लिम समाज अपने ख़िलाफ कथित साज़िशों से काफी बेचैन है। ख़ासतौर से नई पीढ़ी अब जागरुकता की तरफ बढ़ रही है। हांलाकि सच्चाई यह भी है कि कुछ लोगों के लिए मुस्लिम विरोध ही सबसे बड़ा कार्य है। लेकिन सच्चाई यह भी है ख़ुद मुस्लिम समाज के कथित रहनुमा भी समाज के वर्तमान हालात के लिए कम दोषी नहीं है। दरअसल यह विषय ऐसा विषय है जिस पर बात करते हुए बड़े बड़ों को भी डर ही लगता है। इन दिनों मुस्लिम समाज में तंत्र मंत्र, तावीज़,वशीकरण, बिगड़े काम बनाने, इल्म ए नूजूम, इस्तेख़ारा, जिन्नात पर क़ाबू पाने जैसे कई काम करने का दावा करने वालों की लंबी क़तार दिखाई देने लगी है। जिसके निशाने पर पहले ही लुट चुके परशान हाल लोग होते हैं। ख़ासतौर से एक तबक़ा ऐसा भी है जो टैक्नॉलॉजी के बजाए सिर्फ दुआ के नाम पर मिरेकिल जैसे दावे परोसते हैं। इतना ही नहीं इज़रायल के विरुद्द बोलने वाले यही लोग रात दिन यू ट्यूब और फेसबुक जैसे इज़रायली प्रोडक्ट्स का जमकर इस्तेमाल भी करते हैं। इसी तरह के सवालों पर आज बात करते हैं आज के न्यूज विद आजाद खालिद में।#israel #westbank #israel_plan_for_west_bank #israelplanforwestbank#azadkhalid #newswithazadkhalid