कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर लड़ने की संभावना है। राहुल गांधी यूपी के अमेठी सीट के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा वायनाड मुस्लिम बाहुल्य इलाका है वहां से राहुल गांधी बहुत ही आराम से चुनाव जीत सकते हैं।
राहुल के वायनाड के चुनाव लड़ने वाली खबर के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने शोसल मीडिया ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को एक बार फिर से उतारा है। राहुल के वायनाड की खबर सामने आने से अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी को अमेठी में अपनी हार का डर सता रहा है ? क्या राहुल को 2019 लोकसभा चुनाव अपनी जीत का कॉन्फीडेंस नहीं है ? या इसके पीछे भी कांग्रेस की कोई राजनीति है।