घरों पर यज्ञ करके मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
गाजियाबाद। कोविड -19 के चलते जिले के ज्यादातर निवासियों ने अपने घरों ही परिजनों के साथ योग करके छठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया । राजनितिक दलों के साथ -साथ सरकारी अधिकारियो ने योग कर रोग भागने का संकल्प लिया ।
मेयर आशा शर्मा ने अपने आवास पर परिजनों के साथ योगाभ्यास किया ।इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग )का भी पालन किया गया ।
आशा शर्मा ने कहा कि योग करने से व्यक्ति सभी बीमारियों से दूर रहता है इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा रहता है इसलिए हमें योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए, इसी के साथ मेयर ने सभी शहर वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उनके पति केके शर्मा व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया । वहीं नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया । वीके सिंह ने कहा कि योग करके हम अपनी रोग -प्रतिरोधक शक्ति (इम्युनिटी पॉवर )को बढ़ा सकते है जिससे तमाम रोगों के साथ साथ कोविड -19 ससे भी हम अपना बचाव कर सकते हैं ।
अखिल भारतीय योग संस्थान ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्क में योगाभ्यास किया जिसमें संस्थान के अध्यक्ष के के अरोड़ा, उत्तरप्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक गोयल,रक्षा मंत्रालय के पूर्व हिन्दी सलाहकार राम प्रकाश शर्मा व महामंत्री देबेन्द्र हितकारी शामिल हुए । उधर जिले के सभी थानों में व एनडीआरएफ ने के जवानों ने भी योगाभ्यास किया ।
Tags:asha sharmaasha sharma mayor ghaziabadGHAZIABADghaziabad mayorhow to celebrate international yoga dayinternational yoga dayinternational yoga day 2019international yoga day 2020 themeinternational yoga day 2020 venueinternational yoga day essayinternational yoga day logointernational yoga day logo 2019international yoga day theme 2019