infantry dayनई दिल्ली(27अक्तूबर2022) भारतीय सेना की सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा इन्फैंट्री के
अभूतपूर्व योगदान को याद करने के लिए हर वर्ष 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है क्योंकि 1947 मे इसी दिन भारतीय सेना के इन्फैंट्री सैनिकों (पैदल सैनिकों) का पहला सैन्यदस्ता श्रीनगर के हवाई अड्डे पर उतरा था, जिसने ने आक्रमणकारियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से वापस खदेड़ दिया था और पाकिस्तान द्वारा समर्थित कबायली आक्रमण का मुंह तोड़ जवाब दिया था।
2022 के इस समारोह के हिस्से के रूप में राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन्फैंट्री के नायकों को सम्मान प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आज एक ‘पुष्पांजलि’ समारोह का आयोजन किया गया। सेना प्रमुख जनरल अनिल चौहान, उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और विभिन्न रेजिमेंट के कर्नलों ने इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। सेना के पदकों से सम्मानित तीन दिग्गज – लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह सहारन कीर्ति चक्र (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर मानद कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परम वीर चक्र (सेवानिवृत्त) और सिपाही सरदार सिंह वीर चक्र (सेवानिवृत्त) ने भी इन्फैंट्री के दिग्गजों की ओर से माल्यार्पण किया।
#infantryday #indianarmy #azadikaamritmahotsav #oppositionnews