बर्मिंघम के मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वकप का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बस एक अंक की जरुरत है। अगर भारत आज का मैच जीत तो सेमीफाइनल उसकी जगह आज पक्की हो जाएगी। वहीं बांग्लादेश 7 मैचों में 7 अंक लेकर सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखे है। बांग्लादेश के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर वो ये मैच हार जाती विश्वकप से बाहर हो जाएगी।
टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव और केदार जाधव की जगह भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। मेहलमूदुल्लाह फिट नहीं हैं। रूबेल और शब्बीर को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों में स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को तवज्जो दी गई है। टीम इंडिया पहली बार तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ किसी मैच में उतर रही है।