किसके इशारे पर पत्रकारों की साज़िश?
न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद के ख़ास शो प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अ. को पूरी दुनियां में ऐसे ही ग़रीब नवाज़ के लक़ब से नहीं पहचाना जाता है। न तो ख़्वाजा किसी तआरुफ्फ के मोहताज हैं न ही किसी से उनको किसी से कुछ चाहिए न ही किसी इंसान के पास उनको देने के लिए कुछ है। अगर देखा जाए कि पूरी दुनियां में भारत की इस महान हस्ती को हर धर्म हर समुदाय के लोग इज़्ज़त से याद करते हैं। लेकिन हमारे देश के एक कथित पत्रकार ने अपनी सभी हदों को पार करते हुए ख़्वाजा के बारे में बेहद विवादित टिप्पणी की है। सबसे पहले तो हम सरकार और पुलिस से इस पत्रकार और उसके चैनल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की मांग करते हैं। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं जबकि कुछ पत्रकारों ने विशेष समुदाय और धर्म विशेष को लेकर निशाना साध हो। आज इसी तरह के कुछ लोगों की चर्चा करते हैं। साथ ही उस डिबेट में मौजूद एक राजनीतिज्ञ से भी हम अपील करते हैं कि वो अमीष देवगन के बयान पर अपना और अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करें। आइए देखते हैं आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। prime time news with azad khalid
#india_journalism_and_muslim #amishdevgan #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #primetimenews