india vs china send rss to india china border: संघ प्रमुख का साहसी ऐलान-तीन में करेंगे सेना तैयार!
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। सीमा पर तीन तरफ से घेरने के कोशिश करने वाले देश के दुश्मनों को सबक सिखाने का समय आ गया है। चीन सीमा पर 20 भारतीय सैनिकों की शहादत और दर्जनों घायलों और कई को बंधक बनाने वाले चीन को सबक सिखाने की मांग हर तरफ उठने लगी है। इस बीच आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के एक ऐतिहासिक बयान को लेकर देशभर में उम्मीद की किरण जगी है। हांलाकि संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह बयान काफी पुराना है। लेकिन हर देशवासी इस बयान का स्वागत कर रहा है। दरअसल मोहन भागवत ने कहा था कि संघ तीन दिन में सेना तैयार कर सकता है, क्या है पूरा बयान हम आपको सुनवाते हैं। मोहन भागवत के बयान के बाद अब लगता है कि जल्द ही संघ देशहित में कोई बड़ा फैसला लेते हुए चीन सीमा पर एक्शन का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक शहीद सैनिक की बहादुर मां के द्वारा बेटे को कंधा दिये जाने की मार्मिक वीडियो ने देशभर को रुला कर रख दिया है इसी तरह के कई मुद्दों पर आइए देखते हैं न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद। #indiavschina #indiavschinawar #indochinawar #send_rss_to_india_china_border #azadkhalid #newswithazadkhalid #rssonchinaborder