
india vs china: क्या हम भारतीय इस समय भी एक नहीं हो सकते?
न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। क्या दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजनीति और यहां के नेताओं की नज़र में देश से पहले उनके अपने हित हैं। क्या देश से पहले भी कुछ सोचा जा सकता है। क्या एक तरफ जबकि देश की सीमाओं पर सेना के जवान अपने प्राणों की आहूति दे रहे हों तो क्या देश के अंदर की राजनीति में उठा पठक और स्वार्थ की बातें शोभा देता है। दरअसल ये सवाल इसलिए कि देश की राजनीति आज की हो या फिर कुछ साल पहले की। इसमें नेताओं और सियासी दलों ने जनता को दिखाया है वह चिंतनीय है। आज इसी सब पर चर्चा करते हैं। न्यूज़ विद आजाद खालिद में #indiavschinaandindianpolitics #azadkhalid #newswithazadkhalid #indianpolitics #largestdemovracyoftheworld #largestdemocracy #indochinatension #indiavschina