न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को ग्रांट दिये जाने के आरोप बीजेपी ने लगाए हैं। ये बेहद गंभीर आरोप हैं। देश की जनता चाहेगी कि इन आरोपों की जांच हो और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। दरअसल सीमा पर 20 जवानों की शहादत, 10 सैनिकों की चीनी सेना द्वारा गिरफ्तारी और दर्जनों घायल भारतीय सैनिकों के मामलों के सामने आने के बाद बीजेपी के ये आरोप बेहद गंभीर हैं। देशहित में चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दी गई आर्थिक मदद के आरोपों की जांच की जाए। दरअसल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर एक दूसरे के कार्यकाल में चीन द्वारा की गई घुसपैठ और भारत को पहंचाए गये नुकसान का हिसाब मांगते रहते हैं। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आख़िर जनता जिन राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर देश को सुरक्षित रखने का भरोसा करती है, वही लोग अपने कार्यकाल में देश के प्रति गंभीर रहे हैं। शायद अब समय आ गया है कि देशहित में गंभीरता से विचार होना चाहिए। साथ ही राजीव गांधी फाउंडेशन के मामले की जांच होनी चाहिए। आइए देखते हैं न्यूज विद आजाद खालिद में कुछ ऐसे ही सवालों को। #indiavschina #indiachinawar #rajivgandhifoundation #azadkhalid #newswithazadkhalid
Tags:azad khalid.news with azad khalidchina border mapchina border with indiachina companies in indiaindia border with chinaindia china newsindia versus chinaIndia vs Chinaindia vs china military strength 2020india vs china newsindia vs china news today in hindiindia vs china today news in hindiindia vs china war 2020india vs china war who will winindia vs china war: latest newsindia-china war 1967rajiv gandhi foundation