India-China border tensions live updates: चीन के दुस्साहस का जवाब एकता से दें
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। भारत चीन सीमा से बुरी खबर आई है। हमारी 20 जवानों की शहादत की ख़बर ने देश को हिलाकर रख दिया है। संकट और परीक्षा की इस घड़ी में हर देशवासी सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। साथ ही यह समय ऐसा है कि जब हमको आपसी मतभेद राजनीति सत्ता या विपक्ष की सोच से ऊपर उठ कर देश के लिए सोचना होगा। चीन से आने वाली खबर के बाद देश के भीतर से आने वाली कुछ आवाज़ों की चर्चा भी बेहद ज़रूरी है। एक न्यूज चैनल जो कि खुद को कथिततौर पर सबसे तेज़ बताता चाहता है की पत्रकार जो कह रही हैं उसको सुनिए साथ ही राजनीतिक गलियारों की बात भी देखें। लेकिन आज देशवासियों से करबद्ध निवेदन है कि मौजूदा समय पर गौर करें और अपनी सोच को बदलें। आइए देखते हैं आज का न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद। #IndiaChinaborder #chinakilledsoldiers #boycottchina #tensionsonchinaboarder #indiavschina #azadkhalid #newswithazadkhalid