न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। देश आज अपनी आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज़ादी के इस सफर में हमने बहुत कुछ पाया है। एक समृद्घ भारत की परिकल्पना लेकर हमारे वीरों ने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। आज उनकी वीरता और समर्पण को सलाम करते हुए हमको अपने गिरेबां में झांकना होगा कि हम बतौर एक भारतीय देश को क्या दे रहे हैं। मौजूदा दौर में देश सबसे अधिक किसी चीज की ज़रूरत है तो वो है एकता और करप्शन से मुक्ति की। आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रण लें कि हम देश में एकता कायम करने और भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करेंगे।#independenceday #independence_day #indianindependenceday #indian_independence_day #15august #azadkhalid #newswithazadkhalid
