Education news रोज़गार के साथ छात्रों के भविष्य को लेकर भी आईएमएस की तैयारी
आईएमएस में “विशेषज्ञता संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
गाजियाबाद (25 दिसंबर 2022)- ग़ाज़ियाबाद का नामी शिक्षण संस्थान आईएमएस छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और छात्रों के भविष्य को लेकर हमेशा तैयारियां करता रहता है। इसी कड़ी में आईएमएस संस्थान ने पीजीडीएम बैच 2022-24 के लिए “सही प्लेसमेंट प्राप्त करने के लिए सही विशेषज्ञता का चयन” पर एक महत्वपूर्ण विशेषज्ञता संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।
अपने उद्घाटन भाषण में, निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कार्यशाला छात्रों के दिमाग में बीज बोने में सहायक होगी कि उन्हें अपनी क्षमताओं, रुचियों और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर किस विशेषज्ञता का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा दिमाग को बाजार को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाने के लिए, आईएमएस गाजियाबाद ने ट्राइमेस्टर III में ही विशेषज्ञता की पेशकश करने के लिए “मील का पत्थर पहल” शुरू की है। शिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए, उन्होंने उन्हें सलाह दी कि “सत्र से मिली सीख को आत्मसात करने के लिए ग्रहणशील होने के लिए एक स्पष्ट मानस के के साथ बैठें” ।
मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशंस और बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एरिया चेयरपर्सन द्वारा कार्यक्षेत्र, कौशल विकास, जॉब प्रोफाइल और संबंधित डोमेन के अन्य प्रासंगिक पहलुओं पर प्रासंगिक जानकारी साझा की गई। याशिका सैनी और दिव्यांश सिंह द्वारा संचालित और डॉ. राधिका मल्होत्रा और डॉ. अभिषेक भूषण सिंघल द्वारा समन्वयित, इंटरएक्टिव सत्र ने छात्रों को सीखने और विशेषज्ञता की अपनी पसंद के बारे में एक सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाया। #imsghaziabad #educationnews #ghaziabadnews #educationinghaziabad #oppositionnews