गाजियाबाद (23 जून 2020)- जिले में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रही चार रियल एस्टेट फर्मों को जिला प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा है जिसके बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला खनन अधिकारी को चारों फर्मों के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही दो फर्मों पर पांच -पांच लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है ।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि जिले में कई स्थानों पर कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं इसके लिए एसडीम को जांच सौंपी।
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर चार फर्मो को अवैध खनन करते हुए पकड़ा इन चारों फर्मों में राम सिविल इंडिया बिल्डर्स एवं इंडिया कंस्ट्रक्शंस, रियो हाइट्स, एटीएस ग्रांड्स रियलटर्स तथा अजनारा इंडिया है ।
उन्होंने बताया कि जिला खनन अधिकारी को संबंधित अदालतों में मुकदमा कराने के निर्देश दिए है । उन्होंने बताया कि अजनारा एटीएस पर पांच पांच -पांच लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है।