Breaking News

अवैध खनन करते रंगे हाथों पकड़ी गई चार रियल एस्टेट फर्म, डीएम ने दिए मुकदमा चलाने के निर्देश

illegal mining in ghaziabad action against ajnara india rio heights ram civil india builders india construction ats ground realatiors अवैध खनन करते रंगे हाथों पकड़ी गई चार रियल एस्टेट फर्म, डीएम ने दिए  मुकदमा चलाने के निर्देश
ajay shanjar pandey dm ghaziabad

गाजियाबाद (23 जून 2020)- जिले में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रही चार रियल एस्टेट फर्मों को जिला प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा है जिसके बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला खनन अधिकारी को चारों फर्मों के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही दो फर्मों पर पांच -पांच लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है ।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि जिले में कई स्थानों पर कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं इसके लिए एसडीम को जांच सौंपी।
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर चार फर्मो को अवैध खनन करते हुए पकड़ा इन चारों फर्मों में राम सिविल इंडिया बिल्डर्स एवं इंडिया कंस्ट्रक्शंस, रियो हाइट्स, एटीएस ग्रांड्स रियलटर्स तथा अजनारा इंडिया है ।
उन्होंने बताया कि जिला खनन अधिकारी को संबंधित अदालतों में मुकदमा कराने के निर्देश दिए है । उन्होंने बताया कि अजनारा एटीएस पर पांच पांच -पांच लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *