भारतीय वायुसेना की ताकत उस वक्त एक और इजाफा हो गया जब अमेरिका के बोइंग कम्पनी द्वारा बनाए गए चिनूक सीएच-47आइ हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया। इस मौके पर एक इंडक्शन समारोह का आयोजन हुआ।
चिनूक का इस्तेमाल अमेरिका सेना 1962 से ही कर रहा है। अब तक 1179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए जा चुके हैं। खराब मौसम में भी ये हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम है। इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 315 किमी प्रति घंटे है। चिनूक पर दुनिया के 26 देशों का भरोसा है।
आपको बता दें कि बोइंग CH-47 चिनूक हेलीकॉप्टर डबल इंजन वाला है। इसकी शुरुआत 1957 में हुई थी। 1962 में इसको सेना में शामिल कर लिया गया। इसे बोइंग रोटरक्राफ्ट सिस्टम ने बनाया है। इसका नाम अमेरिकी मूल-निवासी चिनूक से लिया गया है।