न्यूज विद आजाद खालिद मे आपका स्वागत है। एक तरफ तो लोग कोरोना से बेहाल हैं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सेवाओं का भी हाल अच्छा नहीं है। आए दिन अस्पताल में मरीजों के साथ पेश आने वाली शिकायतों की चर्चा रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा। अस्पताल का गार्ड वहां पर एक बूढ़ी महिला को ठोकरे मारता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इस मामले मे गार्ड को अरेस्ट कर लिया गया है। लेकिन सवाल यही है कि इलाहाबाद से भले शहर का नाम प्रयागराज कर दिया गया हो लेकिन सोच बदलने में अभी लोगों को समय लग रहा है।#prayagrajhospital #healthsysteminup #azadkhalid #newswithazadkhalid
