
गाजियाबाद।। शहीद नगर वॉर्ड 34 निगम पार्षद ख़ुर्शीदा कल्लन के प्रयास से रामा हॉस्पिटल ने पार्षद कार्यालय पर निःशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसमें सभी वॉर्ड निवासियों ने हैल्थ चेकअप कैम्प का लाभ उठाया । जिसमें मुख्यरूप से हाजी मो कल्लन , मो अज़ीम मंसूरी, डा. ऋषिकेश पवार, डा. पूनम, डा. पूर्णिमा, डा. लकी छाबा, डा. अनिशा मोहन, संजीव रावत,राकेश राठी, शहज़ाद अली, निशांत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।