बेटी बचाओ beti bachao (save girl) के नारों के बीच अब तो सवाल ये उठने लगा है कि बचाओं किससे औक कैसे। हाथरस hathras rape में एक दलित dalit की बेटी की अस्मत चार दबंगो ने लूटी। उसकी गर्दन तोड़ी, जबान काटी। कई दिनों के संघर्ष के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल safdarjung hospital में लड़की ने दम तोड़ दिया। सवाल उठ रहा है कि चार दंबग हिंदुंओ के ऊपर इस दलित के बेटी से दरिंदगी के बाद एनएसए लगेगा या नहीं। हैदराबाद रेप कांड hydrabad rape case के बाद चारों आरोपियों को एंकाउंटर hydrabad encounter में मारे जाने पर तालियां बजाने वाले यहां खामोश क्यों हैं। साथ ही क्या योगी सरकार yogi adiuyanath government in up वाकई अपराधियों पर नकेल कस पा रही है। आज ये सभी सवाल खड़े हो गये हैं।#hathrascase #hathrasrape #rapeinup #azadkhalid #newswithazadkhalid
