मुबंई-चंडीगढ़ (24 अक्तूबर 2019)- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनावी नतीजे आने लगे हैं और शुरुआती रुझान से दोनों की राज्यों में बीजेपी के रणनीतिकारों के बड़े दावों और सपनो पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करता नज़र आ रहा है। लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लगा है और यहां के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में शामिल रहे 6 मंत्री फिलहाल पीछे चल रहे थे। इनमें अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदन यरावर, राम शिंदे और पंकजा मुंडे प्रमुख हैं।
दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद गुरुवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन बहुमत के आंकड़े 145 को पार कर चुका है। लेकिन इस बार के चुनावों में गठबंधन का शिवसेना को फायदा मिलता नज़र आ रहा है। फिलहाल महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बहुमत को पाता नज़र आ रहा है। ये अलग बात है कि बात अगर 2014 चुनावों की करें तो बीजेपी इस बार कई सीटों का नुकसान भी हुआ है। जबकि शिवसेना को बीजेपी से गठबंधन का फायदा होता नज़र आ रहा है।
आपको याद होगा कि 2014 विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन न करके बल्कि अलग-अलग चुनाव लड़ा था। जिसके बाद शिवसेना को 63 और बीजेपी को 122 सीटें मिलीं थीं। जबकि जनता ने शायद असदुद्दीन ओवैसी और राज ठाकरे को अपनी पसंद नहीं बनाया है।
उधर हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। यहां कि 90 सीटों में से बीजेपी फिलहाल 37, कांग्रेस 31, जेजेपी और 11 अन्य 9 पर आगे चल रहे हैं। नतोजो़ं से उत्साहित जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला का दावा है कि बीजेपी और कांग्रेस 40 सीटों से कम पर सिमट जाएगें, और सत्ता की चाबी उनकी पार्टी जजपा के पास रहेगी।
गुरुवार को हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावी नतीजों के बाद होने वाली मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर का जननायक जनता पार्टी यानि जेजेपी किंगमेकर के रूप में सामने आने लगी है।
Tags:MAHARASHTRA & HRYANA Election Result Live UpdatesMaharashtra Assembly Election Result 2019कांग्रेसमहाराष्ट्र विङानसभा चुनाव