Breaking News

greater noida ग्रेनो प्राधिकरण का डेल्टा टू व पी थ्री में रैन बसेरा शुरू

greater noida ग्रेटर नोएडा(20 दिसंबर 2022) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सेक्टर डेल्टा टू व पी थ्री के सामुदायिक भवन में रैन बसेरा बना दिए हैं। इनमें रहने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा इसमें बिस्तर की भी व्यवस्था की गई है।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा में अलग- अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत परियोजना विभाग ने सेक्टर डेल्टा टू व पी थ्री के सामुदायिक भवन में दो रैन बसेरा बनाएं हैं। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना सलिल यादव ने जानकारी दी कि दोनों रैन बसेरों में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रहने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से और भी रैन बसेरा बनाए जाएंगे। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में पहुंचा दें या प्राधिकरण को इसकी सूचना मोबाइल नंबर 8800203912 पर दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करेगी। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 5 के सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी व ऐक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने मंगलवार को रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा लिया। एक्टिव सिटीजन टीम ने रैन बसेरा बनवाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का आभार जताया है।

#dosshouse  #greaternoidaauthority  #ceoritumaheshwari  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *